डिजिटल भिखारी राजू अब इस दुनिया में नहीं रहा डिजिटल भिखारी राजू कुछ दिनों से बीमार था, और फिर पिछले कई दिनो से उसकी तबीयत खराब थी और फिर अचानक से बेतिया रेलवे स्टेशन पर भीख मांगते वक्त उसको हार्ट अटैक आए जिसके बाद उसे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया
डिजिटल भिखारी राजू की तस्वीर
डिजिटल भिखारी राजू अब नही रहा
डिजिटल भिखारी राजू अब इस दुनिया में नहीं है डिजिटल भिखारी राजू की मौत पिछले गुरुवार की देर रात हार्ट अटैक की वजह से हुई डिजिटल भिखारी राजू इस वक्त 40 साल का था। राजू की मौत 40 साल की उम्र में हुई है बताया जा रहा है कि राजू उसे वक्त बेतिया रेलवे स्टेशन पर भीख मांग रहा था। जिस वक्त उसकी तबीयत खराब हुई और फिर उसको गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद गुरुवार देर रात को मौत हो गई। कहा जा रहा है कि डिजिटल भिखारी राजू की तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही थी।
कौन था डिजिटल भिखारी राजू
कौन था डिजिटल कौन था डिजिटल भिखारी राजू 42 वर्षीय डिजिटल भिखारी राजू बेतिया के बसवरिया गांव के रहने वाला था जो पिछले 30 सालों से बेतिया रेलवे स्टेशन पर भीख मांग रहा था। भीख तो सभी मांगते हैं लेकिन भीख मांगने के साथ वह इतना ज्यादा चर्चित कैसे हैं इतना बहुचर्चित कैसे हुआ। डिजिटल भिखारी राजू के फेमस होने का कारण यह है कि भिखारी राजू गले में क्यूआर कोड लेकर के भीख मांगता था। अगर किसी के पास छुट्टन पैसा नहीं था तो वह QR कोड पर पैसा भेजने के लिए कहता था। जिसकी वजह से वह लोगों के बीच मशहूर हुआ लोग जानने लगे और वह बिहार समेत उत्तर प्रदेश झारखंड जैसे जगह पर काफी फेमस हुआ।
लालू प्रसाद यादव भी थे प्रभावित
कहा जाता है कि लालू प्रसाद यादव भी थे डीजल भिखारी राजू से काफी प्रभावित है ऐसा भी कहा जाता है कि लालू प्रसाद यादव डिजिटल भिखारी को लालू प्रसाद यादव जी रेल मंत्री रहते हुए डिजिटल भिखारी राजू को पूरे देश भर में फ्री यात्रा का परमिशन दिया गया था।
मनीष कश्यप से लगाव
डिजिटल भिखारी राजू के निधन पर सन ऑफ बिहार के नाम से मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप ने शोक जताया है. उन्होंने एक्स पर डिजिटल भिखारी राजू के साथ तस्वीर शेयर की और लिखा
“हम सभी का प्यारा बेतिया रेलवे स्टेशन पर रहने वाला डिजिटल भिखारी राजू अब इस दुनिया में नहीं रहा”. बात दें मनीष कश्यप ने डिजिटल भिखारी राजू को अपना स्टार प्रचारक बनाया था. कुछ दिन पहले उसके साथ प्रचार किया और साथ में खाना खाया था