कौन हैं बांसुरी स्वराज जिनके बीजेपी उम्मीदवार बनने पर विवाद हो रहा है

कौन हैं बांसुरी स्वराज , जिनके बीजेपी उम्मीदवार बनने पर विवाद हो रहा है ।

दो मार्च को बीजेपी ने लोकसभा 2024 चुनाव को लेकर अपनी पहली सूची में 195 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। इस सूची में दिल्ली की लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। दिल्ली की बात करे तो साल 2014 और 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी सात सीटों चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली पर जीत हासिल की थी। भाजपा ने दो मार्च को दिल्ली की पाँच सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिनमें से एक मनोज तिवारी को छोड़कर सभी मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं। पार्टी ने इस बार दिल्ली में नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारा हैं, उन्ही नामों में प्रमुख नाम हैं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज का।

बांसुरी को मीनाक्षी लेखी की जगह नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र से बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया। इस सूची में बांसुरी स्वराज का नाम आने के बाद दिल्ली में आप की नेत्री और वर्तमान सरकार में शिक्षा और पीडब्लूडी मंत्री आतिशी ने कई सवाल खड़े किए और भाजपा को अपना उम्मीदवार बदलने की नसीहत दे डाली साथ ही आतिशी ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके कहा, ‘

‘नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी का टिकट काटकर बीजेपी ने ऐसे उम्मीदवार को अपना प्रत्याशी बनाया है जो बार-बार न्यायालय में देशहित के ख़िलाफ़ खड़ी रही हैं. देश के विरोधियों का बचाव करती रही हैं. मैं बांसुरी स्वराज की बात कर रही हूँ. एक वकील, जनता के हित की लड़ाई के लिए होता है लेकिन वो किसके हक़ की लड़ाई लड़ती आई हैं.”

आतिशी ने बांसुरी स्वराज के क‌ई क़ानूनी केसों की सूची गिनाई, जिनमें से ललित मोदी का मामला भी है.उन्होंने आरोप लगाया कि ‘ये व्यक्ति देश के लाखों, करोड़ रुपये लेकर फ़रार हैं और बांसुरी स्वराज इस मामले में उनका बचाव कर रही थीं. इस मामले में ललित मोदी ने ट्वीट कर उनको धन्यवाद भी किया था इसके साथ उन्होंने मणिपुर और पंजाब में हुए मेयर चुनाव का मुद्दा उठाया.उन्होंने कहा,

”मणिपुर में हुई हिंसा में जब दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके परेड कराया गया, तो इस मामले में केंद्र सरकार की तरफ से बांसुरी स्वराज ने सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ा. ऐसे में वे किस मुँह से नई दिल्ली लोकसभा सीट से महिलाओं से वोट मांगने जाएँगी. वहीं चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी के झूठे मेयर की तरफ़ से सुप्रीम कोर्ट में खड़ी थीं और इन सभी केसों के लिए बांसुरी स्वराज को देश से माफ़ी मांगनी चाहिए।

कौन हैं बांसुरी स्वराजबांसुरी स्वराज,

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज और स्वराज कौशल की बेटी हैं।वे सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं और उन्हें वकालत में 15 साल का अनुभव है.वे अंग्रेज़ी साहित्य में स्नात्क हैं और लंदन से उन्होंने वकालत की पढ़ाई की है।.उन्हें 2023 में दिल्ली बीजेपी के लीगल सेल का सह-संयोजक बनाया गया था। सुषमा स्वराज दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री थी। और उनका जन्म हरियाणा में हुआ था.वे भी वकील थीं और आपातकाल के बाद जनता पार्टी में शामिल हुई थी। 1977 में पहली बार हरियाणा में विधानसभा चुनाव जीता और 80 के दशक में बीजेपी में शामिल हो गई। वे केंद्रीय सूचना प्रसारण और विदेश मंत्री भी रहीं। विपक्षी पार्टीयां भाजपा पर परिवारवाद और भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर हमलावर हैं।

Leave a Comment