दंगल की चाइल्ड स्टार सुहानी भटनागर की मौत ।क्या हैं असली कारण ?

फरीदाबाद निवासी सुहानी भटनागर अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत दंगल मूवी से महज 6 साल की उम्र में किया था। खबर आई की 17 फरवरी शनिवार सुबह सुहानी भटनागर की दिल्ली स्थित एम्स में ईलाज के दौरान मौत हो गई। खबर मिलते ही परिवार समेत भारी पूरे फरीदाबाद की आंखें नम हो गई

आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने सुहानी भटनागर के निधन पर शोक व्यक्त किया। और श्रद्धांजलि अर्पित की

“हमें अपनी सुहानी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। उनकी मां पूजाजी और पूरे परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना। इतनी प्रतिभाशाली युवा लड़की, ऐसी टीम खिलाड़ी, ‘दंगल’ सुहानी के बिना अधूरी होती।

आमिर खान प्रोडक्शंस ने एक्स पर पोस्ट में कहा, “सुहानी, आप हमेशा हमारे दिलों में एक सितारा बनी रहेंगी। आपकी आत्मा को शांति मिले।

क्या था मौत का कारण है

शिवानी भटनागर के पिता अजय भटनागर ने मीडिया से बताया कि 2 महीने पहले सुहानी भटनागर के हाथों पर इन्फेक्शन होना शुरू हुआ था। और धीरे-धीरे पूरे शरीर में इंफेक्शन फैल गया । वह जिले के सभी बड़े-बड़े अस्पताल में दिखाएं लेकिन किसी ने भी सटीक बीमारी का पता नहीं लग पाया, सुहानी भटनागर की हालत जब ज्यादा खराब हुई तो उन्हें दिल्ली के एम्स में 6 फरवरी को एडमिट किया गया और अब 17 फरवरी शनिवार सुबह खबर आई की सुहानी भटनागर की मौत हो गई है बताया जा रहा है की सुहानी भटनागर के शरीर में पानी जमा हो गया था जिसकी वजह से उनका फेफड़ा खराब हो गया था ।

दंगल के बाद फिल्मों से रही दूर

सोनीपत का सुहानी भटनागर ने फिल्मों से दूरी बना लिया था सुहानी भटनागर सुहानी भटनागर को फिल्म करने की वजह से पढ़ाई में दिक्कत आ रही थी इस वजह से सुहानी भटनागर फिल्मों से दूरी बना लिया था और वह सोच रही थी पढ़ाई पूरा करने के बाद फिर से वापस फिल्मी दुनिया में अपना करियर बनाएंगे ब

सुहानी भटनागर फरीदाबाद के मानव रचना शिक्षण संस्थान में कम्युनिकेशन (जर्नलिज्म) से पढ़ाई कर रही थी और सुहानी अभी द्वितीय वर्ष में पढ़ रही थी।

Leave a Comment