Today ipl RCB vs PBKS: विराट कोहली ने जड़ा टी20 में 100वां अर्धशतक । बना दिया नया रिकॉर्ड

(BCCI/IPL Photo)

RCB vs PBKS: विराट कोहली ने जड़ा टी20 में 100वां अर्धश(BCCI/IPL Photo)तक, ऐसा करने वाले एशिया के पहले खिलाड़ी।Virat Kohli विराट कोहली ने टी20 करियर में 100वां अर्धशतक लगा दिया है, उन्होंने आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में इस आंकड़े को छुआ।

विराट कोहली 100th हाॅफ सेंचुरी

विराट कोहली ने अपने टी20 करियर में 100वां अर्धशतक लगा दिया। उन्होंने आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इस आंकड़े को छुआ,

कोहली टी20 में 100 अर्धशतक लगाने वाले एशिया के पहले खिलाड़ी बने। कोहली टी20 में 100वीं बार 50 रनों का आंकड़ा पार करने पहले भारतीय बैटर बने हैं। इससे पिछले चेन्नई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कोहली ने टी20 में 12,000 रनों का आंकड़ा छूआ।

अब कोहली ने टी20 में 100वीं बार 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। पंजाब के खिलाफ चिन्नास्वामी में खेले जा रहे मुकाबले में कोहली ने आईपीएल में 51वां अर्धशतक लगाया। इसके अलावा टूर्नामेंट में वह 7 शतक भी जड़ चुके हैं। पंजाब के खिलाफ कोहली ने 31 गेंदों में अपने पचास रन पूरे किये। पंजाब के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले को हटा कर कोहली ने अब तक कुल 377 टी20 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 360 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 41.14 की औसत और 133.36 के स्ट्राइक रेट से 12015 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 91 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 122* रनों का रहा है।

Leave a Comment