पूर्वांचल के क्रिकेट की चर्चा मंगलवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम से लेकर प्रसिद्ध खिलाडि़यो के घरो तक होती है। कुछ दिनो पहले पहली बार क्रिकेट के इंटरनेशनल वर्ल्ड क्लास के खिलाडि़यो के सामनेUPCA के एपेक्स कमेटी के सदस्य संजीव सिंह बंटी ने गाजीपुर सहित पूरे पूर्वांचल के क्रिकेट खेल में हो रहें विकास की चर्चा किया। संजीव कुमार सिंह विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ी कुलदीप यादव के घर कानपुर के जार्जमऊ पहुंचे वहां पर कुलदीप यादव ने संजीव सिंह बंटी का स्वागत किया और बड़ी देर तक पूर्वांचल के क्रिकेट पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई।
Sanjeev Singh Bunty discussed cricket of entire Purvanchal including Ghazipur with Rohit Virat and Kuldeep Yadav
संजीव सिंह बंटी ने बताया कि गाजीपुर के ही सूर्यकुमार है, जिनके मिसाल को देखते हुए पूर्वांचल के लड़को ने क्रिकेट में अपना विकास किया है, इसके बाद संजीव सिंह बंटी विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ी विराट कोहली, ऋषभ पंत, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से मिलें और पूर्वांचल के क्रिकेट पर चर्चा किया। इस अवसर पर भारत-बागलादेश टेस्ट क्रिकेट मैच के वैन्यु डायरेक्टर संजय कपूर भी उपस्थित थे।