NEET Success Story: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक ही परिवार के तीन बच्चों का नीट में सिलेक्शन हुआ है
NEET Success Story: एक ही परिवार के तीन बच्चों ने नीट क्लियर किया
नीट में सफलता पाने वाले एक ही परिवार के तीन बच्चों ने 720 अंकों में से 600+ अंक हासिल किया। आपको बता दे की यह तीनों बच्चे उत्तर प्रदेश के आगरा के एक ही परिवार से आते है। जब 4 जून को नीट का रिजल्ट आया तो पता चला कि एक ही परिवार के तीन बच्चों का सिलेक्शन हो गया है। यह बात अपने आप में परिवार और शहर के लिए गौरव का अनुभव करने वाली है। पूजा को 720 में से 676 अंक मिले हैं और मनोज को 671 तो वही मानसी को 640 अंक मिले हैं।
NEET Success Story:
देश के कठिनतम परीक्षाओं में से एक है नीट एग्जाम जिसमें लगभग हर साल 24 लाख से भी ज्यादा छात्र एग्जाम देने के लिए बैठते हैं एक बेहतरीन मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए छात्र दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं ताकि प्रवेश परीक्षा यानी कि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (जिसको निट कहते हैं) एग्जाम में शानदार रैंक हासिल कर सके 4 जून को लोकसभा इलेक्शन का रिजल्ट आया ठीक उसी दिन 4 जून को ही नीट एग्जाम का भी रिजल्ट आया और और इसी नीट एग्जाम में सफलता पाने वाले कई छात्रों की कहानी सामने आई और ठीक वैसे ही एक कहानी आगरा के परिवार से आती है जहां एक ही परिवार के तीन बच्चों ने नीट एग्जाम पास किया।
720 अंक मे सबका 600+ मार्क्स
आगरा के भोलाराम त्यागी की दो लड़के दूसरे नंबर का लड़का हेतराम त्यागी पेशे से बिजनेसमैन है हेतराम त्यागी के दो बच्चे पूजा और मनोज ने नीट (NEET)क्वालीफाई किया है वही हेतराम त्यागी के तीसरे नंबर के बेटे शिव त्यागी की बेटी मानसी ने भी नीट(NEEET)एग्जाम को क्लियर किया है पूजा को 720 में से 676 अंक हासिल हुए हैं तो वही मनोज को 671 और मानसी को 640 अंक मिले हैं
दो साल तक टीवी और मोबाइल से बनाए रखी दूरी, बुक से की तैयारी
जब आगरा के इन तीन बच्चों की सफलता की कहानी सामने आई तो साथ ही में एक और बात सामने निकाल करके आई की इन बच्चों के दादा ने बताया कि बच्चों की सफलता उनके मेहनत के दम पर मिली है क्योंकि 2 साल तक बच्चों ने टीवी नहीं देखी है तीनों बच्चों को सोशल मीडिया पर कोई भी किसी भी तरह का अकाउंट नहीं है बड़े भाई से मिली डॉक्टर बनने की प्रेरणा नीट परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले दो छात्रों पूजा और मनोज के पिता हेतराम पेशे से शिक्षक हैं हेतराम की सबसे छोटे भाई शिव त्यागी जो पेशे से बिजनेसमैन है उनकी बेटी मानसी ने नीट परीक्षा को अच्छे अंकों से उत्तीर्ण किया है तीनों बच्चों ने डॉक्टर बनने की है प्रेरणा अपने बड़े भाई अजय त्यागी से ली है जो कि पहले से एमबीबीएस की पढ़ाई कर चुके हैं
.