गाज़ीपुर के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का आज देर शाम बादा जिला अस्पताल मे इलाज के दौरान हुई मौत।
मुख्य बाते
- मुख्तार अंसारी की ईलाज के दौरान हुई मौत।
- मौत की खबर मिलते ही पैतृक आवास पर लोगो की लगी भीड़।
- अंसारी की मौत के बाद उत्तर प्रदेश मे लगा धारा 144।
बादा मेडिकल कालेज की जारी सूचना के अनुसार मुख्तार अंसारी की मौत?
आज सायं लगभग 8:25 पीएम सिद्धदोष/विचाराधीन बंदी मुख्तार अंसारी पुत्र सुभानल्लाह उम्र लगभग 63 वर्ष को जेल कार्मिकों द्वारा रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज, बाँदा के आकस्मिक विभाग में उल्टी की शिकायत एवं बेहोशी की हालत में लाया गया। मरीज को 09 डॉक्टर्स की टीम द्वारा तत्काल चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी गयी। परंतु भरसक प्रयासों के बावजूद Cardiac arrest के कारण मरीज की मृत्यु हो गई।
-रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज, बाँदा
मुख्तार अंसारी की ईलाज के दौरान हुई मौत।
अंसारी के मौत की सूचना पर उनके पैतृक आवास मोहम्मदाबाद स्थित फाटक आवास पाठक पर लगी समर्थकों की भीड़
मुख्तार अंसारी की मौत की खबर मिलते ही उनके पैतृक आवास पर उनके समर्थक समर्थक आने लगे और देखते ही देखते हैं उनके पैतृक आवाज मोहम्मदाबाद उनके आवास पर लोगों के भीड़ लग गई। मुख्तार अंसारी वर्तमान में मऊ विधानसभा से कई बार विधायक रह चुके थे और उनको पिछले कई साल से बादा जेल में रखा गया था। आज शाम मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब हुई और रात होते होते खबर आई की मुख्तार अंसारी की ईलाज के दौरान मौत हो गई मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया।
अंसारी की मौत के बाद उत्तर प्रदेश मे लगा धारा 144
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद देर रात तक उत्तर प्रदेश की गाजीपुर जिले के आसपास कई जिलों में प्रशासन ने धारा 144 लगा दिया है। मुख्तार अंसारी की मौत की खबर मिलते ही प्रशासन ने मोहम्मदाबाद समेत गाजीपुर समेत बादा में धारा 144 लागू कर दिया है।
कब पहुँचेगा मुख्तार अंसारी का परिवार
कहा जा रहा है की रात को 2:30 एम तक बाँदा अस्पताल पर पहुंचेगा मुख्तार का परिवार, रात में परिवार के सामने ही वीडियोग्राफी करा के होगा। उसके बाद शव को गाजीपुर ले जाया जाएगा। सव को ले जाने का रूट प्लान तैयार किया जाएगा। काफिले में शामिल रहेगी 26 गाड़ियां