Hug Day Wishes 2024: हग डे का क्या मतलब होता हैं

आज 12 फरवरी है और आज के दिन वेलेंटाइन वीक का छठा दिन है और आज हग डे मनाया जाता है क्या होता है हग डे? क्या सच में आपको नहीं पता है हग डे के बारे में, हग डे (Hug day) का मतलब होता है अपने पसंदीदा दोस्त या प्रेमी को गले लगाना गले लगा करके प्यार का इजहार करना जो लोग अपने दिल की बात बोलकर बता नहीं पाते हैं वो अपने प्रेमी को गले लगा करक दिल की बात कहते हैं ,

कहा जाता है गले लगाने से प्यार और गहरा होता है 12 फरवरी को हग डे (HUG DAY) मनाया जाता है और इस दिन प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को गले लगाकर शुभकामनाएं देते हैं, जो एक दूसरे से दूर रहते हैं गले नहीं लगा सकते हैं वे आपस में बेस्ट विशेज , कोट्स, शायरी, मेसेज और वीडियो भेजते हैं अगर आप इस हग डे अपने प्रेमिका से दूर है तो प्रेमिका को एक खूबसूरत शायरी भेज कर अपनी प्रेमिका का दिल जीत सकते हो

हज डे Hug day पर बेस्ट शायरी

बाहों में भरकर बोले अपनी प्रेमिका को ये प्यार भरी शायरी, बोले ‘हैप्पी हग डे’ और यादगार बना दे इस हग डे 20024 को , हम लेकर आये है आप के लिए खुबसूरत प्यार से लबालब भरी दिलकश शायरी और शाम तक गुनगुनाते रहिये प्यार का गीत

  1. मुझे बांहों में बिखर जाने दो,

अपनी खुशनुमा सांसों से महक जाने दो।

दिल मचलता है और सांस रूकती है,

अब तो सीने में आज मुझे उतर आने दो।

~हैप्पी हग डे

2. मेरे जीवन में आपके पास होना सबसे अच्छा उपहार है

जो ईश्वर ने मुझे दिया है और मैं जीवन भर के लिए

अपना एक मात्र खजाना अपनी बाहों में सुरक्षित रखूंगा।

~हैप्पी हग डे

इस ‘hug day’ दूरियों का बहाना नहीं बनाएँ हम आपके लिए लेकर आए हैं खूबसूरत शायरी अपने चाहने वालों को भेज कर अपना प्यार लुटाये ,

3. कोई कहे इसे जादू की झप्पी,

कोई कहे इसे प्यार,

मौका खूबसूरत है,

आ गले लग जा मेरे यार।

~हैप्पी हग डे

4. सिर्फ एक बार गले लगाकर,

मेरे दिल की धड़कन सुन,

फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे।

~हैप्पी हग डे

Leave a Comment