Happy Hug Day Wishes Quotes: हैप्पी हग डे शुभकामनाएँ

Happy Hug Day

हैप्पी हग डे इस हग डे आप अपने प्रेमी अपने पार्टनर को गले लगा करके स्पेशल फील दिलाइए, अगर महीनो से आपका पार्टनर रूठा हुआ है, पास है या दूर हैं, तो आप उसको गले लगा करके हैप्पी हग डे बोलिए और आज का दिन और अपने दिल की बात पार्टनर को गले लगा करके बोल दीजिए, आपके लिए हमने आगे स्पेशल प्यार भरी ढेर सारी शायरी लेकर के आए हैं जिसे बोल करके अपने पार्टनर का दिल जीत लीजिये,

Happy Hug Day 2024 hug day quotes

Happy Hug Day, hug day quotes

कोई कहे इसे जादू की झप्पी,

कोई कहे इसे प्यार,

मौका खूबसूरत है,

आ गले लग जा मेरे यार।

~हैप्पी हग डे…

प्रेमी, पार्टनर दोस्त या किसी भी अपने दिल के चाहने वाले को हग करने से ढेर सारे फायदे होते हैं जैसे स्ट्रेस कम होता है एंजायटी कम होती है आप आपने देखा होगा मुन्ना भाई एमबीबीएस में मुन्ना भाई अस्पताल में किस तरह से लोगों को गले लगा करके उनके कई सारे रोग को खत्म कर देता था कई सारे मरीजों को ठीक कर देता था, लोग बीमार आते थे लेकिन मुन्ना भाई से मिलकर बिल्कुल स्वस्थ और खुशमिजाज होकर जाते थे मुन्ना भाई सिर्फ लोगों को दवा नहीं प्यार की झप्पी भी दिया करता था उन्हें जोर से कस कर के हक करता था गले लगाता था,

Happy Hug Day 2024

कैसे मुन्ना भाई के जब पिताजी को पता चलता है कि मुन्ना डॉक्टर नहीं है, तो सभी लोग डर जाते हैं लेकिन मुन्ना भाई के पिताजी कहते हैं कि मेरा बेटा डॉक्टर नहीं है, तो क्या हुआ

तो हग करने से हमारी स्ट्रेस कम होती है एंजायटी कम होती है और भी ढेर सारे बीमारियों से हमें छुटकारा मिल सकता है साथ ही रुठे हुए को हग करके मनाना और भी आसान हो जाता है नीचे हमने ढेर सारी हग डे स्पेशल प्यार भरी शायरी, कोट्स लेकर आये है ,

हैप्पी हग डे 2024: शुभकामनाएं और संदेश

लिखा कुछ भी बहुत ज़ियादा नहीं है

मगर पन्ना मेरा सादा नहीं है

कहे जो तू, मैं वही करूँ ज़िन्दगी?

मिरा ऐसा कोई वादा नहीं है ,

~गले मिलो दिवस की शुभकामनाएं!

2. जब उसनेमुझे उदास देखा,

अपने गले से लगा लिया,

तब मुझे ‘First Aid’ का सही मतलब समझ आया।

~गले मिलो दिवस की शुभकामनाएं!

*First Aid- प्राथमिक उपचार

3.एक साथ हमारी यात्रा में, मैंने सीखा है कि सबसे कीमती उपहार वे हैं

जो मुफ़्त में दिए जाते हैं, जैसे कि आपका आरामदायक आलिंगन।

मेरे प्यारे पति, मैं अपना सारा प्यार और आभासी आलिंगन आपके रास्ते भेज रहा हूं।

~गले मिलो दिवस की शुभकामनाएं!

4. केवल आलिंगन में ही प्यार करने,

शांति देने और ठीक करने की जादुई शक्ति होती है।

हग डे पर आपको शुभकामनाएं भेज रहा हूं।

एक आलिंगन किसी पुराने दोस्त के गर्मजोशी से भरे आलिंगन की तरह है,

यह यादें ताजा कर देता है और हमें प्यार का एहसास कराता है।

आपको हग डे की हार्दिक शुभकामनाएँ! हग डे 2024: व्हाट्सएप

Leave a Comment