जापान में आमिर खान के बेटे जुनैद खान और साई पल्लवी का फिल्म शूटिंग फोटो वायरल

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा साई पल्लवी के साथ आमिर खान के बेटे जुनैद खान अपनी दूसरी फिल्म की जापान के साप्पोरो स्नो फेस्टिवल में शूटिंग कर रहे है, जिसकी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर फैंस फिल्म के कहानी का अंदाजा लगा रहे हैं , आमिर खान के बेटे जुनैद खान को सई पल्लवी के साथ देखकर के फैंस की बेचैनी और ज्यादा बढ़ गई है,

जुनैद खान की यह दूसरी फिल्म हैं जिसकी आमिर खान बैनर तलेजापान में शूटिंग चल रही है, जुनैद खान की पहली फिल्म महाराजा 2024 में रिलीज होने के लिए बन कर तैयार है, और अब जुनैद खान साई पल्लवी के साथ जापान में स्नो फेस्टिवल के दौरान उनकी दूसरी अनाम की शूटिंग सेट की कुछ तस्वीर वायरल हो रही है।

जुनैद खान और साई पल्लवी का बॉलीवुड में डेब्यू

जुनैद खान बॉलीवुड में महाराज फिल्म के के साथ डेब्यू करने वाले हैं जो साल 2024 में रिलीज होने के लिए तैयार है तो वही तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्ट्रेस सई पल्लवी जुनैद खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है,

बहुत ही जल्द साई पल्लवी नागा चैतन्य के साथ स्क्रीन पर तमिल फिल्म, चंदू मोंडेती की तेलुगु फिल्म ‘थंडेल’ में दिखाई देंगी ।

सई पल्लवी

जुनैद खान और साई पल्लवी के इस बॉलीवुड की अप्रत्याशित डेब्यू जोड़ी को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं

जुनैद खान का डेब्यू प्रोजेक्ट्स के अलावा, जिन्होंने लगातार 7 सालों तक अपने एक्टिंग स्किल्स को थिएटर के जरिए निखारा है जुनैद 7 साल तक लगातार थिएटर करते रहे इसके बाद जुनैद खान अब अपनी डेब्यू प्रोजेक्ट महाराज पर काम कर के बाद अब अपनी दूसरी फिल्म साई पल्लवी के साथ काम कर रहे हैं।

और अब साल 2024 मे सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ​​द्वारा निर्देशित, आदित्य चोपड़ा की ऐतिहासिक महाकाव्य महाराज फिल्म को रिलीज करने के लिए तैयार हैं।

Leave a Comment