FAMOUS PLACES IN INDIA
कहा जाता है बनारस दुनिया की सबसे प्राचीनतम जीवंत शहर है काशी धर्म की राजधानी है, काशी हिंदू धर्म के लिए सबसे पवित्र जगह में से एक मानी जाती हैं कहा जाता है कि काशी को भोलेनाथ अपनी उंगली बसाए हैं और आप सावन के महीने में महादेव की नगरी काशी में आ रहे हैं घूमने के लिए तो आप इन चार जगह पर यानी की इन चार घाट पर जरूर जाएगा इन चारों घाट की विशेष मान्यताएं हैं अपनी अपनी पहचान है इनकी अपनी खूबियां है तो आईए जानते हैं कि आपको किन-किन घाटों पर सावन के महीने में आना चाहिए क्योंकि आप यहां से पवित्र गंगा में नहा कर और महादेव का दर्शन करके धन्य हो सकते हैं।
महादेव नगरी के इन दिव्य घाटों को करें विजिट
हिंदू धर्म में काशी नगरी को बेहद पूजनीय और पवित्र माना जाता है ऐसी मान्यता है कि बनारस में मरने वाले व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है इसके अलावा यहां पर इसके अलावा यहां सुंदर पर सुन्दर घाट है और इन घाटों को देखने के लिए लोग लाखों में देश और विदेश से चलकर आते हैं साथ ही गंगा में स्नान कर शिव की दर्शन करते है और महादेव की नगरी का भ्रमण करते हैं।
Famous Temples In Varanasi
भगवान शिव की नगरी काशी गंगा नदी के किनारे पर बसा हुआ है एक शहर है यह एक ऐतिहासिक जगह है जो हिंदुओं के लिए दिल के काफी करीब है। बनारस में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक काशी विश्वनाथ भी स्थित है इसीलिए इस बनारस को काशी विश्वनाथ के नाम से भी जानते हैं
Famous Ghat Kashi Nagri
famous places in india
1.अस्सी घाट (80 ghat)
अस्सी घाट बनारस का सबसे खूबसूरत घाटों में से एक है यही कारण है कि यह एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल में शामिल है अस्सी घाट दक्षिण घाट पर है और यह गंगा और अलग-अलग 80 नदियों का संगम पर मौजूद है अस्सी घाट पर होने वाली गंगा आरती लोगों के लिए काफी ज्यादा आकर्षित करती है इस घाट को लेकर के ऐसी मान्यता है कि इस घाट के दर्शन करने वाले लोगों को अच्छा फल की प्राप्ति होती है
Famous Ghat Kashi Nagri: अगर आप सावन महीने में शिव नगरी घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो वहां पर मौजूद इन 4 घाटों पर जाना न भूलें।
2.तुलसी घाट
वाराणसी के घाटों में स्वामी तुलसी घाट का नाम तुलसी जी के नाम पर रखा गया है वही तुलसीदास जिन्होंने रामचरितमानस लिखते समय बनारस में रहते थे इसके अलावा इस घाट को लोलार्क घाट के नाम से भी जानते हैं औ
Famous Ghat Kashi Nagri
3.दशाश्वमेध घाट
famous ghat kashi nagri: agar aap saavan maheene mein shiv nagaree ghoomane jaane ka plaan kar rahe hain to vahaan par maujood in 4 ghaaton par jaana na bhoolen
दशाश्वमेध घाट बनारस की प्रमुख घाटों में शामिल है यह घाट विश्वनाथ मंदिर के पास में स्थित है और अद्भुत घाटों में से एक माना जाता है अगर आप बनारस यात्रा पर आए हैं और आप यहां पर नहीं आते हैं तो आपकी यात्रा समझो अधूरी है क्योंकि बाबा विश्वनाथ का दर्शन किए बिना आपकी यात्रा पूर्ण कैसे हो सकती है और दशाश्वमेध घाट पर भी गंगा आरती होती है तो आरती देखना न भूलिएगा।
Varanasi Best Ghat वाराणसी बेस्ट घाट
4. ललिता घाट Lalit Ghat
महादेव की नगरी काशी में स्थित पशुपतिश्र्वर मंदिर ललित घाट पर है कहा जाता है कि जो भक्त ललित घाट का दर्शन करते हैं उन भक्त पर भगवान शिव का आशीर्वाद सदैव बना रहता है। तो आप इस जगह पर आईए तो जरूर घूमने जाईयेगा बाकी आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर