भारत में सरकारी नौकरी का क्रेज इतना है कि लोग इसके लिए सालों साल अपनी आधी जिंदगी गवां देते हैं सरकारी नौकरी में कठिन प्रतिस्पर्धा के बाद कठिन परिश्रम और लगन से अभ्यर्थी परीक्षा तो देते हैं लेकिन सफलता सिर्फ उन्हीं को मिलती हैं जितनी सीटें हैं। लेकिन अभ्यर्थी यहां कहां रुकने वाले फिर से वे अपने आप को तैयार करते हैं। और फिर वही प्रक्रिया।
भारत की सबसे कठिन परीक्षा
भारत का सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी है। और इसी यूपीएससी के जरिए देश भर के उच्च अफ़सरो का चयन होता है। लेकिन बात की जाए आईएएस कि तो इसके लिए कड़ी मेहनत कि आवश्यकता होती है और इसके लिए काफी संघर्ष और संसाधन कि आवश्यकता होती है। हर साल भर्ती परीक्षा होती है लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होते हैं लेकिन इसमें महज कुछ अभ्यर्थियों का चयन होता है आईएएस कि तैयारी के लिए शहर व स्थान और संसाधन काफी मायने रखता है क्योंकि पढ़ाई के लिए जितना अच्छा माहौल होगा उतनी अच्छी तैयारी होगी इसलिए भारत में आईएएस कि तैयारी के लिए कुछ शहर काफी प्रसिद्ध है।
आईएएस आईपीएस की तैयारी के लिए प्रसिद्ध पांच शहर
- शहर में सबसे पहला स्थान भारत कि राजधानी दिल्ली का आता है। दिल्ली में मुखर्जी नगर,राजेंद्र नगर जैसे इलाके प्रसिद्ध है। यूपीएससी की तैयारी के लिए।
- दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश का प्रयागराज जो एक समय आईएएस कि फैक्ट्री के नाम से जाना जाता था हालांकि विगत कुछ वर्षों में प्रयागराज का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा जितना पहले हुआ करता था लेकिन आज भी प्रयागराज संगम नगरी सिविल सेवा परीक्षा में अपना प्रदर्शन मजबूती के साथ रखता है।
- तीसरा स्थान लखनऊ का आता लखनऊ शहर भी आईएएस कि कोचिंग के लिए काफी प्रसिद्ध है क्योंकि यहां पर कई सुप्रसिद्ध कोचिंग संस्थान है जहां से बहुत अभ्यर्थी तैयारी कर के सिविल सेवा परीक्षा में भाग लेते हैं विगत वर्षों से सिविल सेवा परीक्षा में लखनऊ के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है
- चौथा स्थान बिहार राज्य की राजधानी पटना का है। पटना ने भी कई आईएएस अधिकारी दिए वैसे तो पटना रेलवे एसएससी एग्जाम के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन पिक्षले कुछ वर्षों में पटना में सिविल सेवा परीक्षा के लिए प्रसिद्ध संस्थाओं का जमावड़ा लगा है जहां से बहुत से अभ्यर्थी सिविल सेवा परीक्षा में चयनित हो रहे हैं।पटना भी इसकी तैयारी के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाता है।
- अब नंबर राजस्थान की जयपुर का है जयपुर से भी काफी संख्या में अभ्यर्थी सिविल सेवा परीक्षा में चयनित होते आ रहे हैं।
अब घर से ही कर सकते है तैयारी और निकाल सकते है यूपीएससी
यूपीएससी की तैयारी के लिए अब पटना, मुखर्जी नगर, राजेंद्र नगर जाने की जरूरत नहीं है। आईएएस कि तैयारी के लिए मध्यम वर्गीय और किसान परिवार के विद्यार्थियों के लिए अब उनके शहर में उनके गांव में रहकर सिविल सेवा परीक्षा तैयारी करना और आसान हो गया है। कुछ गरीब कैंडिडेट यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कराने वाली ऑफलाइन संस्थाओं की फीस को देखकर ही यूपीएससी से दूर हो जाते है। कुछ छात्र खुद के दम पर घर पर रहकर सिविल सर्विस की मुफ्त मे तैयारी करते है। और सफल होकर के अपना सपना साकार करते है।
इसलिए जो संस्थाओ की ऑफलाइन कोचिंग फीस बहुत ज्यादा होने की वजह से मध्यम वर्गीय और किसान परिवार के छात्र उसका निर्वहन करने में असमर्थ है। वे सभी छात्र कम लागत में ऑनलाइन कोचिंग लेकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
सरकार की निःशुल्क कोचिंग योजना
बहुत से राज्य सिविल सेवा परीक्षा तैयारी करने के लिए राज्य सरकार द्वारा घोषित निशुल्क योजना चला रहे हैं जैसे उत्तर प्रदेश में अभी अभियुदय योजना के नाम से चल रही योजना है जिसमें समाज कल्याण द्वारा गरीब और मध्यमवर्गीय किसान परिवार के अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क कोचिंग का प्रावधान किया गया है विगत वर्षों से इस योजना के द्वारा कई सारे अभ्यर्थी यूपीएससी और यूपीपीसीएस में चयनित हुए हैं।