Facebook Down: इलॉन मस्क ने मीम्स शेयर कर लिया फेसबुक और इंस्टाग्राम का मजा
Facebook Instagram Meta के डाउन होने पर क्या कहा इलॉन मस्क न
जिस वक्त मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेड की सर्विसेज डाउन हुई। एलन मस्क ने X पर ट्वीट कर मेटा वालो का मजे लिया। X के मालिक एलन मस्च ने अपनी पोस्ट मे लिखा, ‘अगर आप यह पोस्ट रीड कर पा रहे हैं तो यह इस वजह से है क्योंकि हमारा सर्वर ठीक तरह से काम कर रहा है’ हालांकि अब फेसबुक और इंस्टाग्राम सही से काम कर रहे हैं।
Facebook Instagram Meta के साथ क्या हुआ था
आज (5 मार्च 2024) रात तकरीबन 9 बजे के आसपास अचानक से Facebook Instagram thread सोशल मीडिया एप्लीकेशन ठप पड़ गए। वेबसाइट्स में आने वाली समस्या को रियल-टाइम में ट्रैक करने वाली वेबसाइट Down Detector के मुताबिक, फेसबुक रात करीब 8 बजकर 57 मिनट पर भारत सहित दुनियाभर के देशों में ठप हो गया। हालाद ज्यादा ख़राब होते देख प्लेटफॉर्म में आई खामी को लेकर बयान आया है। । मेटा के एक जिम्मेदार भाई साहब X पर लिख कर बताये हैं। जो मेटा के प्रवक्ता है उनका नाम एंडी स्टोन है। इन्होने सोशल मीडिया साइट X (Twitter) पर लिखा, ‘हमें इस बात की जानकारी है कि लोगों को हमारी सर्विसेज को एक्सेस करने में परेशानी हो रही है। हम इस समस्या को दूर करने के लिए काम कर रहे हैं।’
Facebook Instagram की फिलहाल क्य हाल चाल है
रात तकरीबन 9 बजे फेसबुक इंस्टाग्राम की जंता की आखो से निद उड गई जब पता चला की Fb insta को कोई उड़ा दिया, चारो तरफ कोहराम मच गया तो वही ट्विटर यानी X की जनता चुटकियां ले रहीं थीं. X. कि जनता ठहाके लगा रही थी लेकिन चिंता न करो अब फ़िलहाल फेसबुक और इंस्टाग्राम सही से काम कर रहे हैं। अब अपनी चिंता को पानी पीला कर अपनी जेब में रख ले।
इलॉन मस्क की ये दूसरी X पोस्ट facebook और instagram वालों को उंगली कर रहे हैं