पापुलैरिटी में ध्रुव राठी से एलविश यादव बहुत ज्यादा पीछे हैं

एल्विस यादव बिग बॉस ओटीटी 2 को जीतने के बाद पापुलैरिटी के मायने में सभी इनफ्लुएंसरों से आगे दिखने लगे थे। फैन्स फॉलोइंग को देखकर लोगों को लग रहा था कि एलविश यादव सबसे ज्यादा फेमस है बिग बॉस ओटीटी 2 को जीतने के बाद एलविश यादव ने कई सारे रिकॉर्ड भी ब्रेक किया था। वो चाहे इंस्टाग्राम लाइव कहो या फिर एमसी स्टैंन का रिकॉर्ड हो

युट्यूबर एलविश यादव हमेशा किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में रहते हैं। बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद एलविश काफी ज्यादा चर्चाओं में आए थे। बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद एलविश की पॉपुलैरिटी भी बढ़ी थी। बिग बॉस जीतने के बाद एलविश ने इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लाइव वाटसिंग का रिकॉर्ड भी बनाया था। एलविश ने एमसी स्टैन का लाइव वाटसिंग का रिकॉर्ड तोड़ा था।

देखते ही देखते बिग बॉस ओट 2 से निकलने तक एल्विस यादव के पास करोड़ों के फैंस जुड़ चुके थे। रात दिन एलविश यादव के नए-नए फैंस बन रहे थे। इंस्टाग्राम पर लाखों में फॉलोअर बढ़ रहे थे। सोशल मीडिया पर इनका क्रेज बढ़ रहा था लोग सर्च कर रहे थे उनके बारे में देख रहे थे। और सुन रहे थे बिग बॉस ओटीटी 2 का सीजन 16 को खत्म होते-होते एल्विस यादव के पास करोड़ों का फैंस फॉलोइंग हो चुका था ऐसा लग रहा था इनफ्लुएंसरों की लिस्ट में एल्विस यादव सबसे नंबर वन पर आते हैं लेकिन जब ये सबसे ज्यादा पॉपुलर इनफ्लुएंसरो की लिस्ट जारी की गई है। तो एल्विस यादव बिल्कुल उसी तरह से नजर आ रहे हैं जैसे लग रहा था कि टॉप पर हैं तो बिल्कुल ठीक सुना आपने एल्विस यादव टॉप किए हैं लेकिन ऊपर से नहीं टॉप 10 के लिस्ट में नीचे से पहले नंबर पर एलविश यादव आते है।

एल्विस यादव टॉप 10 इनफ्लुएंसरों के लिस्ट में दसवे नंबर पर आते हैं आप सुनकर हैरान हो गए होंगे कि इतनी पॉपुलर इनफ्लुएंसर युट्यूबर दसवी नंबर पर आता है हां तो आप सही सुन रहे हैं कि एल्विस टॉप टेन की लिस्ट में नीचे से दूसरे स्थान पर आते हैं। यानी की एल्विस यादव नीचे से टॉप कर दिए हैं

बिग बॉस के बाद एलविश के करोड़ों लोग फैन बन गए थे। इसी वजह से वे एमसी स्टैन का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब हुए थे। हालांकि अभी भी पॉपुलैरिटी के मामले में ध्रुव राठी से भी पीछे हैं एलविश। दरअसल ओरमैक्स मीडिया ने इंडिया के सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंचर की लिस्ट जारी करी हैं। और इस लिस्ट में एल्विस यादव ध्रुव राठी से काफी पीछे हैं ओरमैक्स मीडिया के लिस्ट के मुताबिक कैरी मिनाटी इंडिया के सबसे पापुलर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है कैरीमिनाटी का असली नाम अजय नागर हैं। इस लिस्ट के दुसरे नंबर पर भुवन बाम है। तीसरे में मिस्टर बीस्ट हैं। मिस्टर बीस्ट अमेरिकन युट्यूबर हैं लेकिन इंडिया में भी वे काफी पॉपुलर हैं। इस वजह से उनका नाम तीसरे नंबर हैं। मिस्टर बीस्ट के बाद चौथे नंबर पर आशीष चचलानी, पांचवें में संदीप माहेश्वरी हैं।

तो वही छठे नंबर पर टेक्निकल गुरुजी हैं वाले गौरव चौधरी हैं। गौरव के बाद सातवें नंबर पर ध्रुव राठी हैं। ध्रुव राठी का नाम काफी पीछे हैं, लेकिन ध्रुव राठी से भी पीछे है एलविश यादव। जहां सातवें नंबर पर ध्रुव राठी हैं तो आठवें में फुकरा इंसान यानी अभिषेक मल्हान का नाम हैं। नौवें नंबर पर खान सर का नाम हैं और दशवें नंबर पर एलविश यादव का नाम है

Leave a Comment