मेटा सर्विसेज पर हुई साइबर अटैक कई देशों में फेसबुक और इंस्टाग्राम काम करना बंद कर दिया
अभी-अभी फेसबुक और इंस्टाग्राम की सर्विसेज पर साइबर अटैक हुआ है मेटा सर्विसेज डाउन हो गई है। फेसबुक के साथ ही इंस्टाग्राम के जितने भी यूजर थे। पहले से फेसबुक या फिर इंस्टाग्राम में लॉगिन थे। उनकी आईडी लॉगआउट हो गई है।
कुछ इस तरह notification आ रहा था {facebook user I’d का स्क्रीनशॉट}
और इस नोटिफिकेशन के साथ ही उन्हें लाॅगआउट पॉप अप नोटिफिकेशन दिख रहा था। लोग देखकर घबरा गए फिर देखते ही देखते इंटरनेट पर तेजी ते खबर फैल गई और सब की व्हाट्सएप पर यह मैसेज सर्कुलेट होने लगा।
क्या है अभी फेसबुक और इंस्टाग्राम की हाल चाल
फिलहाल सब कुछ सही है कुछ देर बाद ही फेसबुक और इंस्टाग्राम के यूजर अपनी आईडी लॉगिन करने लगे थे। पर अभी भी लोगों को डर है कि उनका डाटा चोरी हो सकता है और फेसबुक इंस्टाग्राम के यूजर्स के लिए खतरा बना है कभी भी उनका डाटा चोरी हो सकता है ऐसा लोग सोच रहे हैं। कुछ लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम में लॉगिन भी कर लिए हैं। अब सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है।
क्या कहा x की जनता
कुछ लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम के इस साइबर अटैक पर चुटकिया ले रहे है। इंस्टाग्राम और फेसबुक की सर्विसेज डाउन होने के बाद यूजर्स ने X (Twitter) पर मीम्स शेयर करने शुरू कर दिए हैं। X पर #facebookdown, #instagramdown, #Server जैसे हैशटैग फिलहाल ट्रेंडिंग हैं।