Cheapest Mobile Plans: एयरटेल, जियो और Vi फेल! MTNL दे रही सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान।

Cheapest Mobile Plans: एयरटेल, जियो और Vi फेल! MTNL दे रही सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान, 84 दिन अनलिमिटेड कॉल और बंपर डेटा

MTNL New Recharge Offer:

सिर्फ 421 रुपये में पहली बार रिचार्ज करें और आप हम सभी को पता है कि आज के वक्त में बिना नेट के हमारी जिंदगी मुश्किल हो जायेगी। जिंदगी जीना हमारे लिए कितना मुश्किल हो गया है। कुछ लोग खाना छोड़ सकते हैं लेकिन फोन को नहीं छोड़ सकते हैं तो ऐसे में

-बार रिचार्ज कराने का झंझट भी लोगों के लिए सिरदर्द बन गया है क्योंकि सभी कंपनियों के प्लान दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में आज एक ऐसा प्लान जारी किया गया है जिसमें प्लान 184 दिन यानी 6 महीने तक चलेगा, जो अब तक जारी किया गया सबसे सस्ता प्लान है, और ये प्लान यूजर्स द्वारा ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है,

New Recharge Offer plan

3 जुलाई के बाद सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को बहुत बड़ा धक्का दिया है ऐसे में एक और टेलीकॉम कंपनी है जो अपने उपभोक्ताओं के लिए आकर्षक प्लान पेश करती रही है जहां सभी अपने प्लान को बढ़ाया हैं। वहीं एक कंपनी अपने पुराने प्लान को ही पेश कर रहे हैं। जिसकी वजह से लोग इसे काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं। जिसका नाम है एमटीएनएल यह कंपनी सस्ता और आकर्षक प्लान पेश कर सभी उपभोक्ताओं का दिल जीत लिया है।

ये कोई अतिशयोक्ति नही होगी की MTNL ने बेहद किफायती प्लान पेश कर सुर्खियां बटोरी हैं। और इसे कई यूजर्स पसंद भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि ये कंपनी अपने उपभोक्ताओं के लिए कई प्लान पेश करती है, जो बाकी सभी टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले किफायती रेट साबित होते हैं। इसी कड़ी में MTNL ने यूजर्स के लिए 421रुपये का सस्ता प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत आपको 184 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है। और साथ में 3GB Data प्रतिदिन [Home network + National Roaming call की सुविधा भी उपलब्ध है

Cheapest Mobile Plans: Airtel, Jio and Vi fail! 84 days unlimited calls and bumper data

इस कीमत में ऐसा प्लान किसी और कंपनी में देखने को नहीं मिलता है। जिसके चलते ये सिम ज्यादा लोगों को पसंद आ रही है। जानिए MTNL में क्या है बंपर ऑफर आपको बता दें कि MTNL का 49 रुपये वाला प्लान अगर इस प्लान की खूबियों की बात करें तो इसमें 180 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। 49 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 180 दिनों की है। इसके अलावा, आपको लोकल कॉल के लिए 60 मिनट और एसटीडी कॉलिंग के लिए 20 मिनट मुफ्त मिलेंगे।

Cheapest Mobile Plans: एयरटेल, जियो और Vi फेल! MTNL दे रही सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान, 84 दिन अनलिमिटेड कॉल और बंपर डेटा

हालांकि, फ्री कॉलिंग के साथ आपको और भी ढेर सारे फायदा होंगे। जैसे 3GB डाटा प्रतिदिन के साथ कॉलिंग सुविधा फ्री है साथ ही में इंटरनेशनल कॉलिंग भी फ्री मिलेगी। आपको ये सुविधा सिर्फ 421 में 84 दिनों के लिए मिलेगा तो देर किस बात की जल्दी से एमटीएनएल सिम लीजिए और इसके किफायती फायदेमंद प्लान का आनंद उठाइए

3 GB Data/Day [Home network + National Roaming call

आपको बता दें कि यह सुविधा किसी और टेलीकॉम कंपनी में इस कीमत पर उपलब्ध नहीं है। यह प्लान ऐसे यूजर्स के लिए है जो काम के लिए कई फोन रखते हैं। उन्हें सिम को एक्टिव रखने के लिए बार-बार रिचार्ज नहीं कराना पड़ेगा। उनके लिए यह रिचार्ज प्लान काफी सस्ता है। जो सिर्फ 421 रुपये में 184 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।

Leave a Comment