BSNL Cheapest Recharge plan: BSNL का सबसे सस्ता प्लान, बार-बार रिचार्ज के झंझट से हो जाएंगे बिल्कुल फ्री।

BSNL का सबसे सस्ता प्लान, बार-बार रिचार्ज के झंझट से हो जाएंगे बिल्कुल फ्री।

BSNL Cheapest Recharge plan: BSNL cheapest plan, you will be completely free from the hassle of frequent recharge.

BSNL Cheapest Recharge plan: BSNL cheapest plan, you will be completely free from the hassle of frequent recharge

1.BSNL Recharge Plan 2024

प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों के रिचार्ज महंगे करने के बाद ग्राहकों को सस्ते प्लान्स की खोज बेहद मुश्किल में डाल रही है। हालांकि अब भी सरकारी कंपनी बीएसएनएल ग्राहकों को सस्ते प्लान ऑफर कर रही है। बीएसएनएल के पास एक ऐसा प्लान है जो आपको कम दाम में सालभर के लिए रिचार्ज के झंझट से बिल्कुल फ्री कर देता है।

2.BSNL Recharge Plan 2024 Overview

रिलायंस जियो और एयरटेल के रिचार्ज प्लान्स महंगे होने के बाद अब ग्राहकों का अधिकतम झुकाव BSNL की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। टेलिकॉम सेक्टर में अब सिर्फ BSNL ही एक ऐसी कंपनी है जो सबसे सस्ते दामों में ग्राहकों को फ्री कॉलिंग के साथ लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रही है। निजी कंपनियों के प्राइस हाइक करने के बाद BSNL लगातार अपने पोर्टफोलियो में नए-नए सस्ते किफायती प्लान्स ऐड कर रहा है जिससे यूजर्स को राहत मिल सके।

Bsnl Recharge offer,

3.BSNL Prepaid Recharge Plans & Offers

BSNL की लिस्ट में कई सारे वारू प्लान्स भी मौजूद है जो यूजर्स को बेहद कम दाम में धमाकेदार ऑफर्स देते हैं। अगर आपके पास BSNL का सिम है तो आप सस्ते दाम में फ्री कॉलिंग के साथ साथ हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए आपको इस दमदार प्लान के बारे में विस्तार से बताते है।

4. BSNL 1570 रुपये का Recharge Plans

BSNL की लिस्ट में ग्राहकों के लिए 1570 रुपये का एक धांसू प्लान मौजूद है। इस प्लान में आपको 365 दिन की लंबी वैलिडिटी मिल जाती है। इस प्लान को लेकर आप एक बार में ही पूरे साल के लिए बार बार रिचार्ज के झंझट से एकदम फ्री हो जाते हैं। फ्री कॉलिंग के साथ साथ आपको इसमें हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं।

5.बीएसएनएल रिचार्ज प्लान में मिलता है 730GB डेटा

BSNL के इस सस्ते एनुअल प्लान के डेटा ऑफर की बात करें तो आपको इस प्लान में पूरी वैलिडिटी के लिए 730GB डेटा मिलता है। यानी आप हर दिन 2GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह से यह प्लान उन यूजर्स के लिए काफी किफायती साबित होने वाला है जिन्हें फ्री कॉलिंग के साथ-साथ अधिक डेटा चाहिए।

Bsnl new Recharge offer,

6.BSNL के पास 28 दिन, 30 दिन,65 दिन, 72 दिन, 84 दिन, 150 दिन के साथ साथ 365 दिन सस्ते रिचार्ज

कंपनी के पास हैं कई सारे वैलिडिटी वाले प्लानआपको बता दें कि BSNL के पास 28 दिन, 30 दिन,65 दिन, 72 दिन, 84 दिन, 150 दिन के साथ साथ 365 दिन की वैलिडिटी वाले ढेर सारे रिचार्ज प्लान्स मौजूद है। खास बात यह है कि लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स को कंपनी काफी अफोर्डेबल प्राइस में ग्राहकों को ऑफर कर रही है।

Leave a Comment