इस साल की सबसे बेहतरीन भोजपुरी फिल्म देखकर रोना आ जाएगा

पोस्ट में क्या है

फिल्म का नाम और स्टोरी

फिल्म निर्देशक और निर्माता

फिल्म के बारे मे पूरी जान-पहचान

भोजपुरी सिनेमा 》 हमने देखा है भोजपुरी सिनेमा का नाम सुनते ही लोगों को मुंह घुमाते। बीच मे पिछले कुछ सालों से भोजपुरी सिनेमा को हीन नजरों से देखा जाने लगा था। ऐसा लगता था कि अब भोजपुरी सिनेमा को लोगों तक पहुंचाना नामुमकिन है। कुछ सो कॉल्ड सुपरस्टार लोग भोजपुरी के स्तर को इतना गिर चुके थे कि लोग भोजपुरी सिनेमा का नाम सुनकर के ही मुंह फेर लेते थे । पिछले कुछ सालों में अश्लीलत थोक के भाव परोसा गया और इस अश्लीलता की वजह से भोजपुरी सिनेमा का स्तर लगातार गिरता गया। अंततः भोजपुरी सिनेमाा का अस्तित्व ही खतरे में पड़ गया, लोग भोजपुरी सिनेमा से भागने लगे। भोजपुरी फिल्में सिनेमाघर से ओटीटी पर आ गई और ओटीटी पर भी जब नहीं चली तो यूट्यूब चैनलों तक सिमट गई। लेकिन अभी थोड़ा खुश होने की वजह सामने आई है । लगातार कुछ सालों से भोजपुरी सिनेमा में कुछ लोग बेहतरीन कर रहे हैं चाहे वह डायरेक्शन हो या फिर एक्शन हो या फिर स्टोरी राइटिंग हो। अमूमन अब भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी मेहनत और लगन से काम करने वाले लोग जुड़ चुके हैं और रात दिन भोजपुरी सिनेमा के कायाकल्प को बदलने में अपने आप को लगा दिए हैं । हमेशा इसीलिए कह रहे हैं क्योंकि अभी भोजपुरी फिल्में इंडस्ट्री में एक फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है और उसे ट्रेलर को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि ऐसा केवल बेहतर बेहतरीन लोगों की टीम ही कर सकती है। क्योंकि इस फिल्म के ट्रेलर में कोई भी ऐसा पार्ट देखने के लिए नहीं मिला। जिसमें से आप कमी निकाल सकते हैं ।

Kataan film

screenshot of KATAAN movie

फिल्म का नाम और स्टोरी

हम बात कर रहे हैं कटान फिल्म के बारे मे जो धाकड़ कांसेप्ट और खुबसूरत सोशल मैसेज के साथ ABCD Films & Entertainment & Devine films बैनर तले बनाई गई है। जिसका trailer 16 February के दिन Worldwide Records Bhojpuri YouTube चैनल पर रिलीज किया गया । इस ट्रेलर को देखने वालों की लगातार संख्या बढ़ती जा रही है । भोजपुरी फिल्म क्रिटिक्स की बात कर तो यह ट्रेलर अब तक का सबसे बेहतरीन है और आने वाला समय में कटान मूवी कई सारे रिकॉर्ड लेकर जाएगी ।

फिल्म स्टोरी

फिल्म के प्लॉट के बारे में बात करें तो इस फिल्म में दिखाया गया है कि तो यह फिल्म ग्रामीण क्षेत्र की है।यूपी बिहार जैसे क्षेत्रों में नदियां तेज बहाव के साथ दूर-दूर तक खेत को खुद में समेट लेती है। किनारा काट-छांट करके नदिया चौड़ी जाती है। जिससे नदियों के आसपास के किसान परेशान रहते हैं उनके खेत नदी में विलीन हो जाते हैं और और उन्हें किसी भी तरह की सरकार से भी सहायता नहीं मिलती है तो इसी तरह की अछूती कहानी को लेकर के या फिल्म बनाई गई है

फिल्म निर्देशक और निर्माता

निर्देशक की बात करें तो इसके निर्देशक धीरू यादव है। आजकल धीरू यादव भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काफी बेहतरीन काम कर रहे हैं। और भोजपुरी सिनेमा में इनका काफी नाम हो चुका है। और यह आज के समय में यूनिक और काफी हट के फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। धीरू यादव धीरू यादव भोजपुरी सिनेमा के ऐसे युवा निर्देशक हैं जो बिल्कुल लीक से हटके फिल्में बनाते हैं। उनकी बनाई गई फिल्में लोगो को काफी पसंद आ रही है। और भोजपुरी फिल्म क्रिटिक्स के द्वारा धीरू यादव को काफी अच्छी रेटिंग दिया जा रहा है

Screenshot of kataan movie
Screenshot of kataan movie

फिल्म के बारे में संक्षिप्त जानकारी

Banner: ABCD Films & Entertainment & Devine films

Starcast: Sanjay Pandey, Chandani Singh, Anil Rastogi, Manmohan Tiwary, Abhay Kabir Raichand, Kiera Soni, Rachna Singh, Seema Modi, Sandeep Yadav, Vijay Shukla, Amrendra Sharma, Bijali Rani, Santosh Pahalwan etc

Guest Appearance: Sushil Singh

Producer: Dheeru Yadav & Jyoti Pandey

Co- producer – Hare Ram Pandit

Director: Dheeru YadavStory & concept: Dheeru Yadav

Screenplay & Dialogue: Dharmendra Singh

Music Director : Santosh Puri, Dheeru Yadav & Rupesh Varma

Lyrics: Santosh Puri & Dharmendra Singh

DOP : Sameer Sayyed

Project Head: Atul Pandey

Choreographer : Kaanu Mukherjee

DI: Nimesh Choudhary

Mixing: Saroj Sharma

Editor: Sunny Sinha

VFX: Sonu Maddhesiya

Leave a Comment