Bigboss ott3 winner – टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस और मॉडल सना मकबूल ने बिगबॉस ott3 का किताब अपने नाम कर लिया है। वह सोशल मिडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। बिगबॉस ott3 मे कई प्रतिभागी सामिल हुए थे, टॉप 5 की बात करे तो रणबीर शौरी, साई केतन राव, नेजी, सना मकबूल और कृतिका मलिक इन सभी को पीछे छोड़कर सना मकबूल ने बिगबॉस ott 3का किताब अपने नाम कर लिया है। बिगबॉस ott3 के होस्ट की बात करे तो एवरग्रीन एक्टर अनिल कपूर साहब ने इस बार का सीजन होस्ट किया था।
सना मक़बूल कौन है?
सना मकबूल मुंबई की रहने वाली है, उनका जन्म 13 जून 1993 को मुंबई मे हुआ था। सना मकबूल का पहले नाम सना खान था फिर इन्होंने अपने नाम मे अपने पिता का नाम जोड़कर सना मकबूल खान रख लिया। सना के पिता का नाम मकबूल खान है। सना ने कम उमर मे ही अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश शुरू कर दी थी, मॉडलिंग और इंटरटेनमेंट की दुनिया से उन्होंने 15 साल की उमर मे ही नाता जोड़ लिया था।सना का कैरियर कुछ इस प्रकार शुरू हुआ की 15 साल की उमर मे उन्हें उनको पहला ऐड मिला था। इसके बदले मे उन्हें 10 हजार का पेचेक मिल जो उनके कैरियर की पहली कमाई थी। फिर 2012 मे फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता मे फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्माइल का टाइटल जीता था।