Jio New Recharge Plan 2024: जिओ ने महंगे कर दिए रिचार्ज प्लान, नए रेट की लिस्ट जारी

अगर आप जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके काम की है। जियो ने अपने करोड़ों यूजर्स को चुपके से तगड़ा झटका दिया है।

देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Jio) ने अपने प्रीपेड और पोस्‍टपेड मोबाइल रिचार्ज प्‍लान्‍स को महंगा कर दिया है, कीमतों में बढ़ोतरी प्रीपेड प्लान के साथ पोस्टपेड प्लान में भी हुई है। अतिरिक्त डेटा के रिचार्ज भी महंगे हो गए हैं। यह बढ़ोतरी 3 जुलाई से लागू होगी।

इसी तरह 28 दिनों की वैलिडिटी वाला 399 रुपये का प्रीपेड र‍िचार्ज अब 449 रुपये का होगा। कंपनी ने सालाना प्रीपेड रिचार्ज के दाम भी बढ़ाए हैं। 2999 रुपये वाला 365 दिनों का प्रीपेड रिचार्ज अब 3599 रुपये का हो जाएगा। जियो की इस बढ़ोतरी के बाद अब एयरटेल (Airtel) और वोडा-आइडिया (Vi) अपने अपने मोबाइल रिचार्ज को महंगा कर सकती हैं।

जियो ने अपने करोड़ों यूजर्स को चुपके से तगड़ा झटका दिया है। जियो रिचार्ज हुआ महंगा

jiyo ne apane karodon yoojars ko chupake se tagada jhataka diya hai. jiyo richaarj hua mahanga

जियो ने लगभग सभी रिचार्ज प्‍लान्‍स को महंगा किया है।

28 दिनों की वैलिडिटी वाला 155 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज 34 रुपये महंगा होकर 189 रुपये का हो गया है। 209 रुपये वाला 28 दिनों का प्रीपेड रिचार्ज अब 249 रुपये का होगा। 239 रुपये वाला 28 दिनों का प्रीपेड रिचार्ज अब 299 रुपये का होगा। 349 रुपये वाला 28 दिनों का प्रीपेड रिचार्ज अब 399 रुपये का होगा। 399 रुपये वाला 28 दिनों का प्रीपेड रिचार्ज अब 449 रुपये का होगाl

56 दिनों की वैलिडिटी वाले नए रिचार्ज

479 रुपये का 56 दिनों की वैलिडिटी वाला प्रीपेड रिचार्ज अब 579 रुपये का होगा। 533 रुपये वाला 56 दिनों का रिचार्ज अब 629 रुपये का होगा। 84 दिनों की वैलिडिटी वाले नए रिचार्ज ;84 दिनों की वैलिडिटी वाला सबसे सस्‍ता रिचार्ज जो 395 रुपये का है, अब 479 रुपये का हो जाएगा। 666 रुपये का रिचार्ज अब 799 रुपये का हो जाएगा। 719 वाला 84 दिनों का रिचार्ज अब 859 रुपये में होगा। 999 रुपये का रिचार्ज अब 1199 रुपये का होगा।

jiyo ne apane karodon yoojars ko chupake se tagada jhataka diya hai. jiyo richaarj hua mahanga

सालाना रिचार्ज प्‍लान में 600 रुपये बढ़े

2999 रुपये का 365 दिनों की वैलिडिटी वाला प्‍लान अब 3599 रुपये का हो जाएगा। 1559 रुपये वाला 336 रुपये का रिचार्ज प्‍लान अब 1899 रुपये का हो जाएगा।

पोस्‍टपेड रिचार्ज में 50 रुपये बढ़ोतरी

299 रुपये का बिल साइकल वाला पोस्‍टपेड रिचार्ज प्‍लान अब 349 रुपये का हो गया है। इसी तरह से 399 रुपये वाला प्‍लान अब 449 रुपये का हो गया है।

Jio has secretly given a big blow to crores of its users. Jio recharge becomes expensive

डेटा ऐड ऑन प्‍लान भी महंगे

अडिशनल डेटा के लिए जो डेटा ऐड ऑन प्‍लान आते हैं, उनकी कीमत भी रिवाइज हुई है। 15 रुपये का 1जीबी डेटा वाला प्‍लान अब 19 रुपये का हो जाएगा। 25 रुपये वाला प्‍लान 29 रुपये का हो जाएगा। 61 रुपये में 6जीबी डेटा अब 69 रुपये में मिलेगा।

डेली डेटा में कोई बदलाव नहीं

नए रिचार्ज की अहम बात यह है कि जियो ने किसी भी प्‍लान के साथ मिलने वाले फायदों में बदलाव नहीं किया है। यानी जो डेटा, एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा जिस भी प्‍लान में शा‍मिल थी, वह बरकरार रहेगी। अनलिमिटेड 5जी डेटा की सुविधा रोजाना 2जीबी या उससे ऊपर के प्‍लान में मिलेगी।

Leave a Comment