जेरोधा के सह-संस्थापक 44 वर्षीय अरबपति नितिन कामत को हल्का स्ट्रोक। जाने क्या थी वजह

जेरोधा के सह-संस्थापक नितिन कामत ने एक्स पर ट्वीट करके बताया कि उन्हें 6 सप्ताह पहले हल्का स्ट्रोक आया था । जिसकी वजह से वह कुछ पढ़ नहीं सकते थे । इससे पूरी तरह से उबरने में उनको अभी 3 से 6 महीने लग सकते हैं। जब स्ट्रोक से पीड़ित हुए तो उनका चेहरा विकृत हो गया था। और वह पढ़ लिख नहीं सकते थे।

नितिन के ईलाज के दौरान लिया गया फोटो

मुख्य बाते?

  • 6 सप्ताह पहले आया था स्ट्रोक।
  • नितिन कामत ने खुद दावा किया।
  • इससे पूरी तरह उबरने में 3 से 6 महीने लगेंगे।
  • जीरोधा कंपनी।
  • नितिन कामत नेट वर्थ।

नितिन कामत फैमिल ग्रुप फोटो

डॉ. नितिन कामत के स्ट्रोक के 5 जोखिम कारण हो सकते हैं।

नितिन कामत ने एक्स पर ट्वीट करके सोमवार को बताया कि उन्हें 6 हफ्ता पहले हल्का स्ट्रोक आया था। और जब स्ट्रोक आया तो नितिन कामत की चेहरा विकृत हो गया और उन्हें पढ़ने लिखने में दिक्कत हो रही थी। यह नितिन कामत ने खुद ट्वीट करके बताया साथ ही नितिन कामत ने कहा कि उनके पिता की कुछ दिन पहले मृत्यु हुई थी। इसकी चिंता या फिर नींद का काम आना, ज्यादा थकान होना या फिर निर्जलीकरण का अधिक होना । इनमे से कोई भी संभावित कारण हो सकता है। नितिन कामत को इस पीड़ा से उभरने में लगभग 3 से 6 महीने लग सकते हैं।

  • तनाव (पिता की मृत्यु),
  • अनिद्रा।
  • अत्यधिक व्यायाम (अधिक काम), थकावट।
  • निर्जलीकरण ।
  • पर्याप्त नींद की कमी।

नितिन कामत फोटो

जेरोधा कम्पनी की स्थापना और नेटवर्थ

साल 2010 में जेरोधा कंपनी का स्थापना नितिन और निखिल दो कामत ब्रदर ने मिलकर के किया था। यह कंपनी एक डिस्काउंट ब्रोकरेज फर्म है और इसके फिलहाल 1.2 करोड़ से भी अधिक भारत के साथ दुनिया भर में ग्राहक है। और इसी के साथ जेरोधा देश की सबसे बड़ी ब्रोकरेज फॅर्म बन जाती है। जेरोधा फॅर्म की नेटवर्क की बात करें तो अभी जेरोधा कि कुल नेट वर्थ 30,000 करोड़ ₹ का है। और इसके सीईओ जेरोधा के सह संस्थापक नितिन कामत है।

नितिन कामत की नेटवर्क कितन है

नितिन कामत जेरोधा कंपनी के सह संस्थापक के साथ-साथ जेरोधा कंपनी के सीईओ भी हैं नितिन कामत के नेटवर्क की बात करें तो साल 2023 के फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार नितिन कामत की नेटवर्क 44,754 करोड़ रूपया बताई गई है। जो की साबित करती है कि कामत प्रदर एक सक्सेसफुल और एक अरबपति व्यापारी है।

Leave a Comment